प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया में हैं. सिडनी में उन्होंने भारतीयों को संबोधित भी किया. इससे पहले उन्होंने कई नामचीन हस्तियों से मुलाकात की, बातचीत की. प्रधानमंत्री ने ऑस्ट्रेलिया की सेलिब्रिटी शेफ सारा टॉड को भी बुलाया था. पीएम मोदी से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलकर बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही हैं. इससे पहले एक नोबेल पुरस्कार विजेता ब्रायन पॉल श्मिट ने पीएम को भारत का अबतक का सबसे ज्यादा विजिबल यानी दिखने वाला नेता बताया.